मेला ग्राउण्ड स्थित पार्किंग से वॉल्वो बसों से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे मेहमान
ग्वालियर: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति आ रहे हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहरी सीमा सील कर हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया है। देश विदेश से आये मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की तैयारी भी पुलिस ने पूरी कर ली है। मेहमानों को मेला ग्राउण्ड स्थित पार्किंग से वॉल्वो बसों से कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा। सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को फाइनल रिहर्सल की गई। फाइनल रिहर्सल का मॉनीटरिंग एसपी धर्मवीर सिंह ने की। वहीं एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी भी इसमें शामिल हुए।
आज से शुरू होने वाले रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव के लिये हुई मंगलवार को फाइनल रिहर्सल में सबसे पहले वीवीआईपी को लाने के लिए कारकेड निकाला गया, जिन रास्तों से कारकेड निकाला गया, वहां का यातायात रोका गया। कारकेट एयरपोर्ट से शुरू हुआ जो टंकी तिराहा, गोला का मंदिर होते हुए महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार होते हुए कृषि महाविद्यालय पहुंचा और इसी रास्ते से वापस गया। इसके साथ ही मुरार गेस्ट हाउस और अस्पताल तक की सुरक्षा तैयारियों को परखा गया। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले डेलीगेट, मंत्रीगण तथा अफसरों के लिए तीन अलग-अलग पार्किंग तैयार की गई हैं। कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ मंत्रीगण के वाहन पहुंचेंगे। वहीं डेलीगेट को पुलिस अफसर बसों से कार्यक्रम स्थल तक लेकर जाएंगे।
600 जवान व अफसर रहेंगे तैनात
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए छह सैकड़ा जवानों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा टीआई और एक दर्जन के करीब सीएसपी व एसडीओपी लगाए गए हैं। इसके साथ ही सभी एएसपी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी व अन्य अफसर लगातार मॉनीटरिंग करेंगे, जिससे किसी तरह की चूक ना होने पाए।
एसपी ने किया निरीक्षण
सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैयारियों को दुरूस्त कराया।
तीन जगह चेकिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुलिस ने तीन स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए हैं, यहां से सिर्फ पासधारी को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिनके पास पास नहीं होगा, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।