जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टेढ़ चौकी गोटेगांव बिलपठार रोड में घेराबंदी कर
मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 70 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया बिलपठार गोटेगांव रोड़ के बीच एक खाली मकान के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खडे नन्हे भाई चैधरी उर्फ करिया 57 वर्ष निवासी कंचनपुर चौधरी मोहल्ला अधारताल एवं दीपक उर्फ दीपचंद पटैल उर्फ नंदकिशोर पटैल 30 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल को पकड़ा गया। पिट्ठू बैगों से कुल 3 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 70 हजार रूपये का जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया इसकी सप्लाई कहाँ होने वाली थी पूछताछ की जारी है।