जबलपुर। खितौला थाना अंतर्गत कुरें पिपरिया सिद्धन धाम रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार आठ वर्षीय मासूम बालिका की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक समेत तीन घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सिहोरा निवासी छोटू कोल (30) परिवार की संजना कोल (17), कंचन कोल (18) और मोनिका कोल (08) समेत अन्य के साथ चंडी मेला में शामिल होने कुर्रे पिपरिया गए थे। सिद्धन धाम के दर्शन कर सभी लौट रहे थे। बाइक को छोटू चला रहा था। पिपरिया सिद्धन धाम रोड पर बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।