तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

बायपास पर कार चालक लगा रहे थे रेस
शादी से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

इंदौर: तेज रफ्तार और लापरवाही का खतरनाक नतीजा मंगलवार की सुबह रालामंडल बायपास पर देखने को मिला, जहां शादी समारोह से लौटते समय रेसिंग कर रही दो कारों में से एक वर्ना कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र मरकाम ने बताया कि हादसा रालामंडल बायपास स्थित रुद्राक्ष नर्सरी के पास हुआ. यहां पर एक वर्ना कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एफ 9951 का चालक तेज रफ्तार से चला रहा था, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई. कार सवार ग्वालियर के रहने वाले थे. जिनमें से 30 वर्षीय अमन उपाध्याय और 40 वर्षीय अवधेश पाठक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका तीसरा साथी 26 वर्षीय गौरव उपाध्याय और अन्य घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वर्ना कार के साथ रेसिंग लगा रही दूसरी क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एक खेत में चली गई. क्रेटा कार में बैठे दो व्यक्तियों को मामूली चोंटे आई है. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने बताया कि वर्ना कार का चालक इतनी तेज गति से चला रहा था कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार के पुर्जे काट कर शवों को बाहर निकालना पड़ा.

बिगड़ गया था संतुलन
पुलिस ने जब घायलों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, रास्ते में रेसिंग करते समय वर्ना कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क के डिवाइडर से टकरा गई.

भयानक मंजर
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाने का बल मौके पर पहुंच गया था. घटना स्थल पर कार से उठता धुंआ और बिखरे हुए कार के टुकड़ों से वहां का दृश्य भयानक मंजर पैदा कर रहा था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की तो पता चला कि वर्ना और क्रेटा कार के चालक में रेसिंग लगा रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ.

Next Post

निगम में उद्देशिका का सामूहिक वाचन

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: देश में संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम इंदौर द्वारा निगम प्रांगण में हमारा संविधान, हमारा […]

You May Like