होलीक्रास चौराहे पर झाडिय़ों में पड़ा मिला था शव
हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम
भोपाल, 26 नवंबर. कोलार इलाके में रविवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक का शव सोमवार को होलीक्रास स्कूल चौराहे के पास झाडिय़ों से बरामद हुआ था. मंगलवार को शव की पहचान कर ली गई. फिलहाल हत्या का कारण और आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार सोमवार को सूचना मिली कि होलीक्रास स्कूल चौराहा स्थित सेमरी गेट के पास झाडिय़ों में एक व्यक्ति की खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा. मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला था. मृतक बदन पर काले रंग की जाकेट, सफेद रंग की लाइन वाली शर्ट, नीले रंग का इनर, सफेद बनियान, ग्रे कलर का पैंट, काला बेल्ट, नीले रंग कि अंडर वियर, काले रंग के लेदर के जूते तथा मोजे पहने हुए था. उसके के चेहरे पर धारदार हथियार के 3-4 गहरे घाव दिखाई दे रहे थे. घटनास्थल पर बजाज कंपनी का एक छोटा सिलेंडर और एक चूल्हा पड़ा हुआ मिला था. शव की पहचान के लिए पुलिस ने फोटो और वीडियो इलाके में लोगों को दिखाए और सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किए थे. मिस्त्री के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त मंगलवार को मृतक की पहचान राकेश लडिय़ा पुत्र जगदीश लडिय़ा (34) निवासी बड़ा मोहल्ला महराजपुर, तहसील देवरी जिला सागर के रूप में हुई. वह अपनी पत्नी रेखा लडिय़ा और दो बच्चों के साथ कजली खेड़ा कोलार रोड पर रहता था और मिस्त्री का काम करता था. सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए फोटो और हुलिए के आधार पर आसपास के इलाके में पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति को दुकान पर सामान खरीदते हुए देखा गया था. इसी बीच एक मोबाइल नंबर का भी पता चला जिसके बाद मृतक की शिनाख्त कर ली गई. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार की रात राकेश का किसी से विवाद हुआ था. पुलिस झगड़ा करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.