सिंगरौली : जियावन पुलिस ने आज दिन शनिवार को रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को बसहा नदी के पास से जप्त कर कार्रवाई की है।पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक राजेन्द्र पाठक के नेतृत्व में 22 जून को सहायक उपनिरीक्षक एलएन द्विवेदी को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बसहा तिराहा में एक सिल्वर रंग की आइसर ट्रैक्टर तथा एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बसहा नदी से अवैध रेत लोडकर परिवहन के लिये देवसर बाजार आ रहा है।
सूचना की तस्दीक कार्यवाही हमराठी स्टाफ आर 565 विपुल पाठक मय स्वतंत्र साक्षी के किया जाकर दोनो ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध थाना जियावन में धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 स्खनिज अधनियम 1957 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक एलएन द्विवेदी, आर विपुल पाठक, यशपाल बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।