मोदी-केजरीवाल दोनों दलित पिछड़ा विरोधी: राहुल

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए दोनों को दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी बताया और कहा कि दोनों वादे करते हैं सपने दिखाते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते।

श्री गांधी ने सोमवार को यहां सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी तथा श्री केजरीवाल चुनाव जीतने के लिए सपने दिखाकर जनता को भरमाते हैँ, बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी और श्री केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले। सिर्फ कांग्रेस ही सत्ता में समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है।

श्री गांधी ने कहा “आप सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझिए। जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। ऐसा इसलिए हैँ क्योंकि दोनों चाहते हैं, देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माइनॉरिटीज को भागीदारी न मिले।”

उन्होंने कहा “मैंने नरेंद्र मोदी जी से कह दिया है- आप करें या न करें, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी। हम आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा से बढ़ा देंगे, जातिगत जनगणना को लोक सभा और राज्य सभा में पास करके दिखाएंगे।”

Next Post

जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मशाल प्रज्ज्वलित कर “प्रथम खो खो विश्व कप चैंपियनशिप” का उद्घाटन […]

You May Like

मनोरंजन