कंपनी में जॅाब लगाने के नाम पर ठगी

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जबलपुर। टेली परफार्मेन्स कंपनी में जॅाब लगाने के नाम पर

एक महिला ने दो बहनों समेत एक युवक को ठगी का शिकार बनाते हुए 18, 000 रुपए हड़प लिए। जब पीड़ितों की जॉब नहीं लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपिया की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि कु. इच्छा अहिरवार  23 वर्ष निवासी चैधरी मोहल्ला गोरखपुर ने लिखित शिकायत की कि वह एवं उसकी छोटी बहन क्षमता अहिरवार एवं परिचित के संदीप प्रायवेट जाॅब की तलाश कर रहे थे। पता चला की श्रीमती स्मिता रघुवंशी निवासी घाना खमरिया 06-06 हजार रुपये प्रोसेस फीस लेकर जाॅब दिलाती हैं, पहले वह , क्षमता और संदीप प्रोसेस फीस के नाम पर टेली परफार्मेन्स कंपनी में जॅाब लगाने के नाम पर श्रीमती स्मिता रघुवंशी को 6- 6 हजार रुपये कर कुल 18, 000 रुपये  दिये थे, किन्तु हम लोगों को जाॅब नही मिली तो स्मिता रघुवंशी से अपने पैसे वापस मांगे तो स्मिता रघुवंशी ने कहा की जाँब मिलने में अभी समय लगेगा इन्तजार करो, काफी इंतजार के बाद भी पैसा नही मिला और स्मिता रघुवंशी ने फोन उठाना बंद कर दी , अब पैसा देने से मना कर दी है।

Next Post

होटल में बर्गर खा रहे युवक को मारा उस्तरा

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित होटल में बर्गर खा रहे युवक पर दो भाइयों ने उस्तरा से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले […]

You May Like