होटल में बर्गर खा रहे युवक को मारा उस्तरा

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित होटल में बर्गर खा रहे युवक पर दो भाइयों ने उस्तरा से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया वहीं आरोपित भाई मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक मोह. जावेद  22 वर्ष निवासी आयशा नगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 8 बजे वह सरीफ बाबू की होटल मे बर्गर खा रहा था तभी नुरूद्दीन अंसारी एंव उसका भाई नावेद आये और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मंागने लगे, उसने मना किया तो नुरूद्दीन अंसारी ने  उस्तरा से मारा। नावेद ने भी नुरूद्दीन अंसारी से उस्तरा लेकर उस पर हमला किया जिससे उसे चोटें आ गई।

 

इधर युवक पर ब्लेड से हमला-

हनुमानताल थाना अंतर्गत बड़ी मदार टेकरी मैदान में फहीम  24 वर्ष पर आसिफ उर्फ डाक्टर ने मारपीट की इसके बाद कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास आसिफ ने उस पर ब्लेडे से हमला कर चोट पहुंचा दी।

Next Post

मैहर में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 की हुई मौत

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना।मैहर के NH 30 कुसेडी नदी के पास तेज रफ़्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार सवार 4 की घटना स्थल पर मौत ,मैहर पुलिस पहुँची, मृतको को कार का शीशा तोड़ निकाला जा रहा […]

You May Like