नियमों को ताक में रखकर निकाली संविधान यात्रा

इंदौर: भाजपा ने आज नियमों को ताक में रख कर बीआरटीएस सड़क की आई बस लेन में संविधान गौरव यात्रा निकाली. बीआरटीएस की आई बस लेन से सिर्फ एंबुलेंस को ही गुजरने अनुमति है, बाकी वाहनों के लिए कोर्ट से अनुमति लेना जरूरी है. आज निकली यात्रा के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा ने इसका उल्लंघन किया.आज सुबह 11 बजे विजय नगर चौराहे से महू तक भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने संविधान गौरव यात्रा निकाली.

यात्रा विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक पूरे 11 किलोमीटर बीआरटीएस सड़क के आई बस लेन से गुजरी. इसमें बड़ी संख्या में कारें थी, जिन पर तिरंगे झंडे लगे थे. यात्रा का महू अंबेडकर प्रतिमा से होकर वेटरनरी कॉलेज पर समापन हुआ. यात्रा अनुसूचित मोर्चा के बलजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में निकली गई. यात्रा की बीआरटीएस लेन से निकालने की अनुमति नहीं ली गई. वह भी तब विजय नगर थाना सामने ही था.

पुलिस और यातायात के अधिकारी मूकदर्शक बन कर खड़े रहे. ध्यान रहे कि बीआरटीएस सड़क की बीच वाली लेन आई बस के लिए रिजर्व है. उसमें एंबुलेंस को छोड़कर दूसरे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. दूसरे वाहन कोर्ट अनुमति की बगैर नहीं चलाए जा सकते हैं. यातायात पुलिस से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि अनुमति प्रशासन देता है. शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है. उसके हिसाब से अब सारी लॉ एंड आर्डर की अनुमति देने का काम पुलिस के अधिकार क्षेत्र में जा चुका है.

Next Post

 मातहत दे रहे अपराधियों को छूट

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email थानों में मामूली धाराएं लगाने का चल रहा खेल चाकूबाज शहर की सडक़ों पर हर दिन बहा रहे लहू   जबलपुर: शहर मेें लूट- चाकूबाजी की वारदातें बढ़ गई है। चाकूबाज तो शहर की सडक़ों पर हर […]

You May Like