बोले- इंदौर में होती है ऐतिहासिक विजय
इंदौर. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए रोड शो किया. इस दौरान विशेष रथ पर पर सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजवयीर्गय, शंकर लालवानी, इंदौर के सभी विधायक मौजूद थे.
एक किमी लंबा रोड शो नृसिंह बाजार से शुरू होकर सीतला माता बाजार मंदिर पर समाप्त हुआ. रोड शो के लिए भाजपाइयों ने मध्य क्षेत्र के बाजारों को भगवामय कर दिया था. रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ऐतिहासिक विजय कहीं होती है तो वह इंदौर और मालवा में होती है. ऐसा हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नोटा कैंपेन को लेकर कहा कि माता सीता ने लक्ष्मण रेखा पार करने की गलती कर दी थी लेकिन इंदौर वालों ध्यान रखना किसी भी हालत में लक्ष्मण रेखा पार मत होने देना. इन्होंने नालायकी से बात चलाई है कि नोटा दबाओ, नोटा दबाओ. यह खुद तो अपने प्रत्याशी के साथ भाग गए मैदान से. अब हमें गलत रास्ता बता रहे हैं.