भाजपा की वार्ड 30 में बूथ समिति की बैठक आयोजित

पीएम नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने सुना

सिंगरौली : बूथ समितियों के निर्वाचन के बाद प्रथम बार बूथ समितियों की बैठके जिले भर के बूथों पर आयोजित की गईं।जिले के समस्त बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण सामूहिक रूप से किया गया। ये बूथों की बैठक तथा मन की बात कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के निर्देशानुसार किया गया। भारतीय जनता पार्टी संगठन का पुनर्गठन चल रहा है। जिसमें सक्रिय सदस्यता के बाद समस्त बूथो की समितियों का नवगठन लगभग पूर्ण हो चुका है तथा नवीन समितियों के गठन के पश्चात ये पहली बैठक आयोजित हुई है। जिसमें बैठकों के साथ ही मन की बात कार्यक्रम का श्रवण सामूहिक रूप से किया गया।

बूथ समितियों की बैठकों के क्रम में वार्ड क्रमांक 30 पचखोरा में बूथ क्रमांक 127 में बूथ समिति की प्रथम बैठक विधायक रामनिवास शाह के मुख्य आतिथ्य तथा नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्ष राम जियावन शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जहां विशिष्ट अतिथि के रुप में ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह उपस्थित रहे। समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मन की बात कार्यक्रम का अनुश्रवण किया। बैठक में विभिन्न सांगठनिक विषयों तथा नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों को उनके आगामी करणीय कार्यों से अवगत कराया गया तथा आगामी संगठन चुनावों के बारे में चर्चा की गई।

Next Post

आत्महत्या के लिए उसकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में गढ़वा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के द्वारा मृतिका शर्मिला पाल के मृत्यु के संबंध में सभी तथ्यों से बारीकी से जांच कर प्रकरण में अपराध कायम कर […]

You May Like

मनोरंजन