2 लाख रुपये कीमत की 19.7 ग्राम एमडी जब्त
पहले 3 लोगों से जब्त हुई थी 3 लाख की एमडी
भोपाल, 24 नवंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी और उसका सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वालों 2 सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 2 लाख रुपये कीमत की 19.7 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है. इसके पहले क्राइम ब्रांच की टीम 3 तस्करों से 3 लाख रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की थी. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह मादक पदार्त कहां से लेकर आए थे और किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने मादक पदार्थ की तस्करी, सेवन और परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एमपी नगर स्थित यश बैंक के सामने ग्राउंड पर मौजदू दो युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में मौजदू हैं. दोनों युवकों को हुलिया बताते हुए जानकारी दी गई कि उनके पास बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स हो सकती है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई. टीम ने बताए गए हुलिए के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम साजिद खान उर्फ किट्टू (24) निवासी जावरा फाटक जिला रतलाम और नवेद अली (29) निवासी बोरबन स्कूल के पीछे सीआई कालोनी थाना जहाँगीराबाद भोपाल बताया. तलाशी में बरामद हुआ मादक पदार्थ दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास सफेद रंग की एयरटाईट पन्नी मिली, जिसके अंदर मटमैला दानेदार पदार्थ रखा था. तस्दीक करने पर यह पदार्थ एमडी ड्रग्स निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त हुए मादक पदार्थ का वजन 19.7 ग्राम और कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहां से लेकर आए थे और किन लोगों को सप्लाई किया जाना था, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में कार्यवाहक निरीक्षक आफताब खान, एसआई मो. इरशाद अंसारी, राजकिशोर मिश्रा, एएसआई अनिल तिवारी, चंद्रमोहन मिश्रा, हेड कांस्टेबल विश्वजीत भार्गव, मुजफ्फर अली, आरक्षक मुकेश शर्मा, शिव प्रताप, विजय सिंह सेंगर और महिला आरक्षक मनीषा राठौर की सराहनीय भूमिका रही. पहले जब्त हुई 3 लाख की एमडी क्राइम ब्रांच ने इसके पहले एमडी ड्रग्स बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की है. पुलिस ने बताया कि आशीष बडग़ूजर (37) निवासी बाजपेयी नगर मल्टी शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार कर 80 हजार रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की थी. इसी प्रकार अज्जू उर्फ अजीम (34) और फैजान उर्फ फिज्जू (24) दोनों निवासी छोला मंदिर से सवा 2 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की थी. रविवार को क्राइम ब्रांच की एमडी ड्रग्स को लेकर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.