जबलपुर। भारतीय सर्वेक्षण विभाग में पदस्थ सर्वेक्षण अधिकारी को उनके किरायेदार ने 41 हजार रूपए की चपत लगा दी। तिलवारा पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक जनकपुर सगड़ा निवासी गोविन्द नागवंशी भारतीय सर्वेक्षण विभाग में अधिकारी सर्वेक्षण के पद पर पदस्थ है। जनकपुर सगङा में स्थित 2 बी एच के मकान को उन्होंने 1 जनवरी 2022 को नवीन तिवारी को 8000 रूपए प्रतिमाह के किराये के हिसाब से मकान किराये पर दिया था। नवीन तिवारी को मकान के साथ मकान में रखा एक सगौन का पलंग भी उपयोग करने के लिए दे दिया था। मकान में नवीन तिवारी अपने परिवार सहित निवास कर रहे थे। करीबन 13-14 माह तक नवीन तिवारी द्वारा विधिवत किराया दिया गया उसके बाद किराये देना बंद कर दिया। नवीन तिवारी से मकान को खाली करने को कहा था तब 10 जुलाई 23 को नवीन तिवारी ने मकान खाली कर दिया था। मकान खाली करने के साथ ही सगौन का पलंग भी बिना बताये चोरी कर ले गया और बचा हुआ किराया देने के बदले में भारतीय स्टेट बैंक का एक 31000 का चैक दिया था नवीन तिवारी किराये के पैसे 31,000 रुपेय एवं सगौन का पलंग कीमती 10,000 रुपये लौटाने का अश्वासन देता रहा। 20 नवम्बर 24 तक नहीं लौटाया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।