उप संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरैना, 02 अप्रैल  मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना के पशु पालन एवं डेयरी उप संचालक को आज तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त, ग्वालियर रामेश्वर सिंह ने बताया कि मुरैना निवासी आवेदक सत्येन्द्र सिंह मावई ने शिकायत की थी कि आचार्य विद्यासागर योजना के तहत ओबीसी समूह को प्राप्त छूट का लाभ दिलाने के एवज में उससे 12 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गई, लेकिन बाद में 10 हजार पर बात हुई। इस मामले में उप संचालक आरपीएस भदौरिया तथा सह आरोपी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अशोक शर्मा ने एक साथ रिश्वत की मांग की थी। मामले में आरोपियों ने सात हजार रूपये पूर्व में भी लिये थे।
उन्होंने बताया कि आज जैसे ही कार्यालय में फरियादी सत्येन्द्र ने आरोपी को शेष तीन हजार रूपये दिये, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी भदौरिया को रंगे हाथों तथा सह आरोपी अशोक शर्मा को भी पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों के तहत भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Post

पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बालाघाट/भोपाल, 02 अप्रैल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। मौके से हथियार भी मिले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस की इस उपलब्धि पर उन्हें शाबाशी दी है। […]

You May Like