जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड पर जाम छलका रहे शराबी बहसबाजी करते हुए पुलिस से उलझ गए। हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझाइश दी लेकिन वह नहीं माने के जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक लोग डुमना एयरपोर्ट रोड पर बने अंटी मैंगी पइन्ट के पास सार्वजनिक स्थान पर मार्ग पर मोहित यादव पिता संतोष यादव 21 साल निवासी यादव मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर, अमित कुशवाहा पिता अनिल कुशवाहा 21 साल निवासी दुर्गानगर रामपुर थाना गोरखपुर शराब पी रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची शराब पीने का करण पूछने लगी और समझाइश देने लग तो बहसबाजी कर विवाद करने लगे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब, डिस्पोजल आदि सामान जप्त कर कार्यवाही की।