शाजापुर ग्राम दिल्लौद के समीप रेलवे पटरी पर बुधवार शाम करीब 4 बजे दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 17 गायों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। वहीं ट्रेन भी काफी देर तक खड़ी रही।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। जब वाराणसी ट्रेन यहां से गुजर रही थी। उसी समय पटरी पर गायें बैठी हुई थी। जो ट्रेन की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने बताया कि इनमें दो गायें ऐसी थी जिनके पेट में बच्चा था और हादसे में वे भी मारे गए। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद आई एक और ट्रेन ने भी दो गायों को कुचल दिया। ग्रामीणों के अनुसार हादसे में 17 गायों की मौत हुई है।