मतदान केंद्रों में समय पर पूर्ण हो व्यवस्था

निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
झोन 7-8 के आदर्श व पिंक मतदान केंद्रों का निरीक्षण

इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए झोन क्रमांक 7 और 8 में स्थित आदर्श तथा पिक एवं अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री जायसवाल, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई संजय गावरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शहर में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र एवं पिंक मतदान केंद्र एवं अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. उपरोक्त क्रम में आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 8 के अंतर्गत निपानिया में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 7 के अंतर्गत विद्या विजय हाई सेकेंडरी स्कूल स्कीम नंबर 78 अरण्य, प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल स्कीम नंबर 74 विजयनगर मैं बनाए गए पिंक मतदान केंद्र एवं आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हो जाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

सफाई व्यवस्था भी देखी
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा विजय नगर में बनाए गए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत वाटर रिचार्ज सॉफ्ट का निरीक्षण किया गया.
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 7 एवं 8 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा रसोमा चौराहे पर स्थित नाला सफ़ाई का भी निरीक्षण किया गया तथा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गया.

Next Post

खड़गे के सहयोगी दलों को पत्र पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया अनुचित- गहलोत

Sun May 12 , 2024
जयपुर 12 मई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को लिखे गए पत्र पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया को अनुचित एवं अनचाही करार दिया है। श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि श्री खड़गे के […]

You May Like