आर्मी जवानों पर मारपीट का आरोप

अवैध कब्जा हटाने की बात पर विवाद
जबलपुर: केंट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा जमाकर बैठे एक दुकान संचालक को हटाने पहुंचे आर्मी जवानों और दुकान संचालक के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। दुकान संचालक ने आर्मी जवानों पर  बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक फिरोज खान निवासी आनंद नगर अधारताल का कैंट थाना अंतर्गत कटंगा चौक के पास आर्मी की जमीन पर 20 से 25 वर्षों से  जूस की दूकान सडक़ किनारे लगाता आ रहा है।

कल आर्मी के जवान पहुंचे और उसे हटाने के लिए कहने लगे। इसके बाद जवानों और दुकान संचालक के बीच बहस हो गई।  पीडि़त फिरोज का आरोप है कि आर्मी के जवान उसे लले गए थे और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।  जिसके बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत केंट थाने में की।  केंट टीआई राजकुमार खटीक का है कि आर्मी जवानों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने शिकायत की है। मामले की जांच चल रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

दो स्टूडेंट और होमगार्ड सैनिक की की गोलियां मारकर और धारदार हथियार से हत्या

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गांव में सनसनी, मौके पर पुलिस अधीक्षक, एएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद..  विनय असाटी दमोह:जिले के बांसा तारखेडा में तीन स्थानों पर गोलियां और धारदार हथियार चलने से पिता सहित कोचिंग जा रहे दो […]

You May Like