नवभारत न्यूज
रीवा, 12 अप्रैल, रीवा के जनेह थाना अन्तर्गत मनिका गांव में शुक्रवार की शाम 4 बजे 6 वर्षीय मासूम 60 फीट गहरे बोलबेल में गिर गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बच्चे को निकलवाने के प्रयास में लगे हुए है. जेसीबी मशीन से बच्चे को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही चल रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है.
बताया गया है कि मयंक आदिवासी पिता विजय आदिवासी अपने दोस्तो के साथ खेत में खेल रहा था और इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और सीधे बोलबेल में गिर गया. साथ में खेल रहे बच्चो ने इसकी सूचना परियोजना को दी. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कन्हैया बघेल सहित प्रशासनिक अधिकारी बोरबेल से बच्चे को सुरक्षित निकलवाने में लगे हुए है. दो जेसीबी मशीन गढ्डा करने में लगी है, बताया गया है कि 60 फीट गहरा बोलबेल है, बच्चो को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही चल रही है. मौके पर त्योंथर एसडीएम, सीईओ सहित एनडीआरएफ की टीम मौजूद है.