कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए डीजीपी

भोपाल, (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठतम अधिकारी श्री कैलाश मकवाना मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे।

श्री मकवाना वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) समेत अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों को संभालकर अपनी कार्यशैली की एक विशिष्ट छाप छोड़ी है।

श्री मकवाना को डीजीपी पदस्थ करने संबंधी आदेश आज रात राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी कर दिए गए। उनका कार्यकाल आगामी एक दिसंबर से प्रारंभ होगा। साफ सुथरी छवि वाले अधिकारी श्री मकवाना वर्ष 1988 बैच के अधिकारी हैं। मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को पूर्ण हो रहा है। श्री मकवाना, श्री सक्सेना का स्थान लेंगे।

इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने वाले श्री मकवाना राज्य के मालवांचल के निवासी हैं और आईपीएस बनने के बाद दुर्ग और मुरैना जिले में पदस्थ रहे। इसके बाद वे जबलपुर, अविभाजित मध्यप्रदेश के रायपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर के अलावा मंदसौर, बैतूल जिलों में भी एएसपी और एसपी के तौर पर पदस्थ रहे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विदेश रवाना होने से पहले डीजीपी पद के लिए तीन नामों के पैनल में से श्री मकवाना के नाम पर मुहर लगायी और इसके बाद आदेश जारी हुए।

 

Next Post

मोहन यादव विदेश रवाना, स्टेट हैंगर पर जनप्रतिनिधियों ने दी विदायी

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रात इंग्लैंड और जर्मनी की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना हुए। डॉ यादव को यहां स्टेट हैंगर पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देते हुए विदायी दी। आधिकारिक […]

You May Like