भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रात इंग्लैंड और जर्मनी की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना हुए। डॉ यादव को यहां स्टेट हैंगर पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देते हुए विदायी दी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव अपनी यात्रा के दौरान विदेशी निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। निवेशकों को राज्य की राजधानी भोपाल में आगामी दो माह बाद आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और उन्हें इसमें भी शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि डॉ यादव इंग्लैंड और जर्मनी में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात भी करेंगे और राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में बताएंगे। डॉ यादव की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है।