ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एक मई को ग्वालियर चंबल के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भिण्ड व ग्वालियर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन दतिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ग्वालियर एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भिण्ड के प्रवास पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 मई को भिण्ड व ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 1.05 बजे भिण्ड लोकसभा के लहार में जनसभा, दोपहर 3.05 बजे ग्वालियर लोकसभा के डबरा में जनसभा, सायं 4.10 ग्वालियर के भितरवार में जनसभा एवं सायं 5.30 ग्वालियर में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 मई को शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे।
श्री सिंधिया दोपहर 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के साथ शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खेल स्टेडियम एवं दोपहर 3.45 बजे खोड में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 6 बजे खोड में रोड शो एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।* महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन 1 मई को दतिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी।* उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला 1 मई को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा 1 मई को भिण्ड लोकसभा के दतिया में विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।