जबलपुर: भेड़ाघाट थानांतर्गत ग्राम बमुरहा हिनौता स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में दोपहर बारह बजे जब सहायक शिक्षिका मंजुलता दुबे बच्चों को शाला के प्रांगण में पढ़ा रहीं थीं। तभी एक बच्चे ने बताया कि क्लास रूम में एक सांप कुकर की शीटी की तरह आवाज में फुफकार रहा है।
इस पर शिक्षिका ने क्षेत्रीय लोगों को सहायता करने बुलाया लेकिन अथक प्रयासों के बाबजूद सर्प नहीं हटा, भेड़ाघाट थाने से सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया।