वर्ष के आखरी 40 दिन बचे, लंबित अपराध निपटायें: एसपी

जबलपुर: आदतन अपराधियों की करायें जमानत निरस्त, जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की गुजर बसर की जांच करते हुये  गुण्डे बदमाशों पर   निगाह रखें और उन पर नकेस कसे। ऐसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध हैं, सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाज केे विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरूद्ध करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  की जाये। यह बातें पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने  पुलिस कन्ट्रोलरूम में अधिकारियों, थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए कहीं।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसे आदतन अपराधी जो जमानत पर रिहा होने के पश्चात पुन: अपराध करते है उन्हें चिन्हित करते हुये उनकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराये,। लंबित अपराध एवं चालान की समीक्षा करते हुये आपके द्वारा आदेशित किया गया कि वर्ष के आखरी 40 दिन बचे हैं, लंबित अपराध, चालान का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें।   बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी,  समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, श्रीमति सोनाली दुबे  समेत जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Next Post

50 अतिक्रमण हटाते हुए 8 टपरे किए जप्त

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ननि अतिक्रमण विभाग की दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जबलपुर: नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के द्वारा दूसरे दिन भी विजय नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिसमें सडक़ किनारे अवैध रूप से जमे हुए ठेले- टपरे […]

You May Like