* गिरफ्तार आरोपियों से 90 हजार रुपये कीमती संपूर्ण मशरुका किया गया जप्त
नवभारत न्यूज
कुसमी 1अक्टूबर।स्कूल का ताला तोडकर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गया 90 हजार रुपये कीमती संपूर्ण मशरुका को जप्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस के नेतृत्व में कुसमी पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया। पुलिस के अनुसार फरियादी राजेश पाण्डेय पिता बुद्धसेन पाण्डेय प्राचार्य सीएम राइज विद्यालय कुसमी ने दिनांक 30 सितंबर 2024 को थाना कुसमी में आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 20-21 सितंबर 2024 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल के अन्दर से कम्प्यूटर वा प्रिंटर आदि कीमती 90 हजार रुपये कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुसमी मे अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना के आधार पर कई संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूंछताछ की गयी जिसमे मणिशंकर सेन उर्फ टाइगर सेन निवासी भगवार, अजय साहू पिता लालन साहू निवासी भगवार, सोनू साहू पिता शिवकुमार साहू निवासी बंजारी ने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा कब्जे से प्रकरण का चोरी गया सामान कम्प्यूटर, प्रिंटर यूपीएस एवं अन्य कम्प्यूटर उपकरण कुल कीमती 90 हजार रुपये जप्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण का चोरी गया सम्पूर्ण माल जप्त किया गया है।
जिला बदर के आरोपी ने की चोरी
जिला बदर हुए आरोपी मणिशंकर सेन उर्फ टाइगर सेन निवासी भगवार को कलेक्टर द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई थी जो उक्त द्वारा आदेशो का उल्लंघन करते हुये पाये जाने पर धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।