मामला नगर परिषद सरई का, पार्षद एवं सीएमओ के बीच मामला उलझा
सिंगरौली : नगर परिषद सरई के एक मैकेनिक को पिछले कई महीनों से पारिश्रमिक भुगतान पार्षद एवं सीएमओ के बीच उलझ जाने से नही हो पा रहा है। आउटसोर्स के हैंडपंप मैकेनिक ने आपबीती समस्या सुनाते हुये कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है। नगर परिषद सरई के विकास साहू ने बताया कि अपने पिता मगरू साहू के साथ पिछले वर्ष करीब एक साल से पार्षद शहजाद खान व सीएमओ ने 18 हजार रूपये प्रति महीने के दर से हैंडपंपों के मरम्मत के लिए कार्य पर रखा गया था।
जहां नगर परिषद सरई के वार्डो में सूचनाओं के आधार पर बिगड़े हुये हैंडपंपों का मरम्मत कार्य किया गया। उस दौरान कई रहवासियों ने हैंडपंपों के खराब होने की शिकायत सीएम हेल्पलाईन 181 में की गई थी। जब तक शिकायते 181 में दर्ज थी तब तक पार्षद एवं नगर परिषद ेके अधिकारी खूब मिन्नते कर रहे थे। लेकिन जैसे ही सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों का निराकरण हुआ। परिषद के द्वारा भुगतान देने में आनाकानी व टालमटोल कर तरह-तरह के बहानेबाजी एवं अड़ंगेबाजी की जा रही है। काम के दौरान केवल तीन महीने का 12 हजार रूपये प्रति माह के दर से भुगतान किया गया। लेकिन अब नये सीएमओ के द्वारा भुगतान रोक दिया गया है। कई महीने का भुगान लंबित है। विकास ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये लंबित मानदेय भुगतान कराये जाने की मांग की है।