कार्यक्रम के माध्यम से नए चिकित्सक वरिष्ठ व पुराने डॉक्टरों से होंगे रूबरू
ग्वालियर:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ग्वालियर द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के माध्यम से नए चिकित्सक अपने से वरिष्ठ सीनियर डॉक्टरों से रूबरू होंगे और उनके अनुभवों का लाभ लेंगे। साथ ही यह जान सकेंगे कि पहले और अब इलाज में क्या परिवर्तन आया है।आईएमए अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल व सचिव डॉ. स्नेहलता दुबे ने बताया कि आईएमए द्वारा मीट द प्रोफेसर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम में प्रतिमाह एक सीनियर डॉक्टर अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
बुधवार को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च संस्थान के कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बुधवार को हुए मीट द प्रोफेसर कार्यक्रम में शहर के जाने माने सीनियर डॉक्टर और कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने पित्त की थैली के कैंसर पर व्याख्यान दिया । इस अवसर पर डॉ.एस एम तिवारी, डॉ. एल एन अरोरा, डॉ. अचल गुप्ता , डॉ. माखीजा, डॉ. कुसुम सिंघल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. अमित सक्सेना सहित गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पीजी विद्यार्थी और कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित सैंकड़ों की संख्या में प्राइवेट डॉक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गुंजन श्रीवास्तव ने किया।