खंडवा की बेटी बनीं मिस यूनिवर्स मध्यप्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की उड़ान के लिए हैं तैयार

नवभारत न्यूज

खंडवा,राजेंद्र पाराशर। खंडवा की बेटी कोपल मंडलोई ने मिस यूनिवर्स मध्यप्रदेश 2024 बनकर शहर का मान बढ़ाया है। अब वह मिस यूनिवर्स इंडिया में प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए तथा इस वर्ष नवंबर में मेक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के तैयार और उत्साहित हैं।

शुरू से बहुमुखी हैं कोपल

खंडवा के प्रतिष्ठित मंडलोई परिवार में जन्मीं कोपल ने अनेक विधाओं में अपनी योग्यता साबित की है। इसी वर्ष ग्लैमआनंद समूह द्वारा आयोजित सुपर मॉडल मिस ग्रैंड इंडिया में वह फाइनलिस्ट रही थीं। इस वर्ष दो सबसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर उसने मप्र का नाम रौशन किया है।

गोपाल के दादा व नाना खंडवा में रहे

कोपल मंडलोई का नाता खंडवा से बहुत पुराना है। उनके दादा गंगाधर मंडलोई नेपानगर और अन्य क्षेत्रों में शासकीय सेवा में रहे। खंडवा के हरीगंज माता मंदिर के मूल निवासी हैं। इनके पिता विवेक मंडलोई इंदौर की पेस्टिसाइड्स कंपनी में अधिकारी हैं। इनकी मां नागर समाज महिला मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हैं। नाना एसपी मेहता भी खंडवा में डीएसपी पद पर रह चुके हैं।

नागर समाज की बड़ी उपलब्धि

उनके रिश्तेदार संदीप जोशी ने बताया कि कोपल की यह उपलब्धि नागर समाज के अलावा प्रदेश और देश के लिए भी बड़ी बात है। खंडवा से उनका नाता पीढियों पुराना है।

 

प्रतिष्ठित है मंडलोई परिवार

 

खंडवा का मंडलोई परिवार बहुत प्रतिष्ठित है। इसी परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री भगवंतराव मंडलोई, पूर्व आईएएस विनोद मंडलोई, वर्तमान आईएएस नीरज मंडलोई के अलावा स्टील कंपनी के बड़े बिजनेसमैन अमिताभ मंडलोई भी रिश्तेदार हैं। अमिताभ मंडलोई खंडवा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। शिक्षा विभाग में कार्यरत संजीव मंडलोई की भी रिश्तेदार हैं।

Next Post

मां-बेटे ने बेरहमी से लाठी डंडों से पीट कर पिता को मार डाला, बेटा पकड़ा, मां फरार

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। दूसरी औरत से संबंध की शंका में पत्नी और बेटे ने पिता को पीटपीटकर मार डाला। इससे पहले मां और बेटे ने पिता के ऑटो को आग लगाकर जलाया था। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव […]

You May Like