ग्वालियर। दूसरी औरत से संबंध की शंका में पत्नी और बेटे ने पिता को पीटपीटकर मार डाला। इससे पहले मां और बेटे ने पिता के ऑटो को आग लगाकर जलाया था। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एमपी हाउस के पास बीती रात की है। घटना के बाद आरोपी पत्नी और बेटा फरार हो गए। घायल पिता को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाकर मां और बेटे की तलाश में दबिश दी, जिस पर बेटा तो पुलिस के हाथ लग गया है, लेकिन मां फरार हो गई है। पुलिस पकड़े गए बेटे से पूछताछ में जुटी है।
मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एमपी हाउस के पास रहने वाला दलवीर पिता रमेशचंद्र 45 ऑटो चालक था। वह मूल रूप से दर्पण कॉलोनी भिंड का निवासी था। कुछ साल पहले से उसका पत्नी सुनीता देवी 44 से विवाद चल रहा है। जिसके चलते 21 वर्षीय बेटा राज उर्फ गोलू और 17 वर्षीय बेटी को लेकर सुनीता अलग रह रही थी। जिस मकान में सुनीता रहती है, वह कुछ साल पहले दलवीर ने ही खरीदा था। जबकि दलवीर अपने छोटे भाई ऊदल सिंह के साथ अलग किराये के मकान में रहता था।
बीती रात पत्नी सुनीता व बेटा राज उर्फ गोलू घर पर आए और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब दलवीर बाहर नहीं आया तो पत्नी व बेटे ने घर के बाहर खड़ी ऑटो एमपी 07 जेडई 9385 की तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। आग लगने का पता चलते ही दलवीर बाहर आया और उन्हें रोकने का प्रयास करने लगा।
दलवीर के सामने आते ही सुनीता और गोलू ने उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी। अचानक एक डंडा दलवीर के सिर में लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद भी आरोपियों ने उसकी मारपीट की और जब वह बेहोश हो गया तो वहां से भाग निकले। आरोपियों के भागने के बाद पड़ोसी और परिजन बाहर आए और तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाकर बेटे और पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई ऊदल सिंह ने बताया कि कुछ माह से उसकी पत्नी एक व्यक्ति के साथ बच्चों के साथ रह रही थी, उनके बीच संबंध थे। वहीं मृतक के बेटे ने एक महिला से पिता के संबंध होने का आरोप लगाया है।
इस बारे में सीएसपी मुरार राजीव जंगले का कहना है कि पत्नी और बेटे ने पिता की मारपीट कर हत्या की है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को पकड़ कर महिला की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।