देश को अस्थिर करने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती सरकार: कार्ति चिदंबरम

देश को अस्थिर करने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती सरकार: कार्ति चिदंबरम

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस के लोक सभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने मंगलवार को सरकार को संसद की कार्यवाही बाधित करने की “बचकानी हरकतें” बंद करने की ताकीद करते हुये उसे देश को अस्थिर करने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी।

कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के विवादास्पद अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ कथित संबंध के मुद्दे पर संसद में हंगामे के बारे में श्री चिदंबरम ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “ यदि सरकार को लगता है कि कोई शख्स भारत को अस्थिर कर रहा है तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। ”

उन्होंने कहा कि सरकार को भारत में अमेरिका के राजदूत को बुलाकर कहना चाहिये कि उनके देश का एक नागरिक भारत को अस्थिर कर रहा है। उन्होंने कहा, “ भाजपा के प्रवक्ता तक ने कहा है कि अमेरिका का विदेश विभाग भी ऐसी गतिविधियों से जुड़ा है जो भारत के हितों के विरुद्ध हैं। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति को यह सब बताना चाहिये। सरकार को एक उच्च स्तरीय दल अमेरिका भेजकर वहां की सरकार से कहना चाहिये कि एक अमेरिकी नागरिक भारत को अस्थिर कर रहा है। ”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की गठबंधन सरकार इस मामले में पड़ना नहीं चाहती और संसद की कार्यवाही स्थगित कराने जैसी बचकानी हरकतें कर रही है।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव के भाषण का लिया संज्ञान

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम पर दिए गए भाषण की अखबारों में छपी खबरों पर मंगलवार […]

You May Like