श्योपुर। जबरन रपटा पार कर रहा युवक सीप नदी में बह गया। सुरक्षा गार्डों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया था। साइन बोर्ड को अनदेखा कर लोग जोखिम उठा रहे हैं।
पानी में डूबे हुए सीप नदी के ऊपर बने रपटे को पैदल पार कर रहा एक युवक तेज बहाव होने की वजह से बह गया। घंटों से मानपुर थाना पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।