पानी में डूबे सीप नदी के रपटे को पैदल पार कर रहा युवक बह गया

श्योपुर। जबरन रपटा पार कर रहा युवक सीप नदी में बह गया। सुरक्षा गार्डों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया था। साइन बोर्ड को अनदेखा कर लोग जोखिम उठा रहे हैं।

पानी में डूबे हुए सीप नदी के ऊपर बने रपटे को पैदल पार कर रहा एक युवक तेज बहाव होने की वजह से बह गया। घंटों से मानपुर थाना पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Next Post

चंबल नदी में मगरमच्छ ने किशोर पर किया हमला

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर। चंबल नदी में मगरमच्छ ने किशोर पर हमला कर दिया जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। कमर में भी चाेट आई है। उसने मगरमच्छ की आंखों पर वार कर खुद को बचाया। श्योपुर जिले में चंबल […]

You May Like