चालक के खिलाफ केस दर्ज कर किया गिरफ्तार
भोपाल, 15 नवंबर. पुलिस द्वारा अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. निशातपुरा पुलिस ने देर रात करोंद चौराहे पर एक लोडिंग पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें 40 पेटी अवैध शराब लदी हुई थी. चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अवैध शराब कहां से लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करने वाला था, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडिंग पिकअप वाहन में अवैध शराब लादकर भानपुर से करोंद की तरफ जाने वाली है. सूचना मिलते ही तुरंत ही नाईट अफसर एसआई श्रीकांत द्विवेदी को अवगत कराते हुए उक्त वाहन को पकडऩे का बोला गया. एसआई द्विवेदी ने हमराह स्टाफ और चार्ली पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को तत्काल करोंद चौराहे पर बुलाया और स्टापर लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की. कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताया गया सफेद रंग का फिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोक लिया. तलाशी लेने पर पिछले डाले के अंदर पीले रंग के तिरपाल से ढंकी हुई 40 पेटी देशी शराब जब्त हुई. देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन की पेटियों मे विंध्याचल डिस्टलरीज प्राईवेट लिमिटेड पीलूखेड़ी तहसील नरसिंहगढ़ जिला रायसेन मध्यप्रदेश लिखा था. पुलिस ने वाहन चालक अरुण अहिरवार से मदिरा रखने के संबंध में वैध लायसेंस मांगा जो उसने अपने पास नहीं होना बताया. इस पर आरोपी अरुण के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी विदिशा का रहने वाला है और फिलहाल छोला मंदिर में रह रहा था. जब्त हुई शराब की कीमत 1 लाख 92 हजार रुपये बताई गई है.