शहडोल/धार/भोपाल, 15 नवंबर (वार्ता) आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर आज मध्यप्रदेश के शहडोल में जनजातीय गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “वर्चुअली” तरीके से शामिल होंगे।
शहडोल के बाणगंगा मैदान पर आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वर्चुअली (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) जुड़ने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी छिंदवाड़ा के “श्री बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय” और “जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय” राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शहडोल के इस राज्य स्तरीय आयोजन में राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.यादव विकास संबंधी अनेक सौगात देंगे। इस दौरान 229.66 करोड़ रुपये की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जायेगा।
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में राज्य के आदिवासी बहुल धार जिला मुख्यालय पर “भगवान बिरसा मुंडा जयंती” पर “जनजातीय गौरव दिवस” मनाया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर की अनेक सौगात दी जाएंगी।