खरगोन, 15 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय के बिस्टान रोड पर स्थित टंट्या भील चौराहे पर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर भाजपा नेताओं के विरोध किये जाने पर प्रशासन ने इसे रोक दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और दुकानदारों ने आज शहर के इंदिरा नगर से बिस्टान रोड स्थित जननायक टंट्या मामा चौराहे के समीप शराब दुकान को स्थानांतरित किए जाने का जमकर विरोध किया। उन्होंने पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया फिर चित्तौड़गढ़ भुसावल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया ,जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंग्ले ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यहां मुख्यमंत्री ने इस चौराहे का नाम कांति सूर्य टंट्या मामा चौराहा रखा था और अब यहां शासकीय जमीन पर शराब की दुकान खोली जा रही है। उन्होंने कहा यह रिहायशी एरिया होने के साथ-साथ धार्मिक, शैक्षणिक और भीड़ भरा इलाका है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार इन संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान नहीं खोली जा सकती।
उन्होंने बताया कि यहां पुलिस चौकी खोलने के लिए नगर पालिका ने जगह प्रदान की थी। लेकिन पुलिस थाने की जगह शराब की दुकान के लिये जगह का आवंटन अनुचित है।
मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल पहुंचा। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे नेताओं और नागरिकों से चर्चा की।
खरगोन के एसडीएम बी एल कलेश ने बताया कि हमने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि यहां पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को मामले से अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।