इंदौर:चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने गुजरात के रहने वाले एक युवक की कोर्ट में शादी करवाई. दुल्हन के रिश्तेदारों ने दुल्हे से 10 लाख रुपए नगद भी ले लिए. इसके बाद दुल्हन ने दुल्हे को उज्जैन दर्शन करने का बोला. दोनों ट्रेन से उज्जैन दर्शन करने गए. मगर बीच में ही दुल्हन ने कोई नशीला पदार्थ दुल्हे को सुंघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. उसे होश आया तक तक लुटेरी दुल्हन सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो चुकी थी.
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि गुजरात के रहने वाले 40 वर्षीय संजय पिता अरुण कुमार भंडारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी की राजेश डागर के माध्यम से महेंद्र गिरी व काजल गिरी व रूपा गिरी से मुलाकात हुई तब इन लोगों ने कहा कि रुपा की बेटी आहना गिरी की शादी संजय से करवा देते हैं, आप हमको दस लाख रुपए दे दो. उसके बाद मैने व मेरे पिताजी अरुण कुमार के पेटीएम से तीन लाख रुपए राजेश डागर के अकाउंट में ट््रांसफर कर दिए.
वहीं सात लाख रुपए महेंद्र गिरी व काजल को शादी के दिन यानि कि शनिवार 27 जुलाई 24 को दे दिए. उन्होंने जिला कोर्ट में आकर नोटरी के माध्यम से विवाह की लिखा पड़ी भी करवा दी. इसके बाद आहना ने मुझे उज्जैन दर्शन करने का बोला तो हम दोनों गुरूवार 8 अगस्त 24 को ट्रेन से उज्जैन दर्शन के लिए निकल गए. रात दो बजे के लगभग आहना ने मुझे कुछ सुंघाया जिससे में बेहोश हो गया. जब मुझे होश आया तो आहना वहां से भाग चुकी थी. इस तरह मेरे और परिवार के साथ इन लोगों ने मिलकर 10 लाख रुपए नगद व 2 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर कुल 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने महेद्र गिरी, काजल गिरी,रूपा गिरी कुंदन नगर के साथ ही आहना गिरी गोस्वामी, राजेश डागर व्यास नगर, सुनिल पुरी उर्फ मुन्ना पुरी हरीओम नगर में रहने वाले के खिलाफ 318 (4), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की