नर्मदा परिक्रमा वासियो के साथ चोरी की वारदात


जयप्रकाश पुरोहित 

गोमुख घाट पर चोऱ सक्रिय
ओंकारेश्वर:ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में चोर, उठाइगिरे, अराजक तत्व, शराबी, जुआरी, सट्टेबाज, जेबकट, असामाजिक तत्व, मादक पदार्थ बेचने वालों की भरमार हो गई है जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में लाचार नजर हो रहा है।14 नवंबर गुरुवार को सुबह नर्मदा परिक्रमा पर जाने वाले भक्तो के सामान 10 हजार रूपये व अन्य लोगो के पैसे मोबाईल आदि चोरी चले गए।
पीड़ित माताजी ने बताया एक लड़का आया बोला 20 रूपये आपके गिर गए मेने उठाये इतनी देर में उनका सामान गायब हो गया, अन्य परिक्रमा वासियो के भी सामान पैसे चोरी हुवे।

अनेको बार मिडिया द्वारा खबरे छापी किन्तु कोई ठोस कारवाही नहीं होती है।यंहा आने वाले भक्तो तीर्थ यात्रियों, माँ नर्मदा परिक्रमा वासियो के साथ चोरी चपाटी, ठगने, गाड़ियों के कांच फोड़ कर चोरी जैसी घटनाये आये दिन हो रही है।शराब,, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थो के के चक्कर में फसकर कई युवा अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे है
परिवार बर्बाद हो रहे है।

इनकी बर्बादी कौन बचाएगा

बाहर से आकर तथा यंहा के कुछ तत्व अपनी अवैध कमाई के लिए अवैध, समाज विरोधी, कार्य कर रहे है।

जिनके शिकार होकर कई बच्चे युवा परिवार बर्बाद हो रहे है

ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कारवाही होना चाहिए।
कठोर दंड मिले

नगर विकास संघर्ष समिति, नगर पत्रकार संघ, जन परिषद ने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, गृहमंत्री, कलेक्टर,एस पी, एस दी एम, नायब तहसील दार, एस दी ओ पी,टी आई
सी एम ओ,आबकारी अधिकारी,
नारकोटिक्स विभाग से मांग की है की
समाज विरोधी तत्वों पर करवाई करते हुवे असामाजिक कार्यों पर रोक लगाए।उनको गिरफ्ताऱ कर दंडत्मक कारवाही हो
अन्यथा समाज सेवी नागरिकों को आंदोलन करना पड़ेगा।
बाहर से आकर धंधे करने वाले, चंदन लगाने वाले, भिक्षावृति करने वाले, ढाबो, रेस्टोरेंट, पर,अन्य काम करने वाले नये नये साधु आदि नये लोगो की जानकारी पुलिस द्वारा ली जाये उनके आधार कार्ड के सत्यापन निवास के थानो से उनकी जानकारी ली जाना चाहिए।

Next Post

सत्य साईं से न्याय नगर रोड तक हटाए अतिक्रमण

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कालोनी में सार्वजनिक मार्ग बंद कर लगाए गेट भी तोड़े इंदौर: प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने आज सत्य सांई चौराहे से न्याय नगर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा कॉलोनियों […]

You May Like