सत्य साईं से न्याय नगर रोड तक हटाए अतिक्रमण

कालोनी में सार्वजनिक मार्ग बंद कर लगाए गेट भी तोड़े

इंदौर: प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने आज सत्य सांई चौराहे से न्याय नगर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा कॉलोनियों द्वारा सार्वजनिक मार्ग बंद कर रास्ता रोकने वाले गेट भी हटाकर रास्ते खोले गए.कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर में यातायात को सुगम बनाने का अभियान चल रहा है. उक्त अभियान के तहत राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है.

आज सुबह  एसडीएम  कल्याणी पांडे ने सत्य साईं चौराहा से न्याय नगर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की. उन्होंने बताया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रशासन व नगर निगम ने कई अवैध अतिक्रमण हटाए। साथ ही आईडीए द्वारा बनाई गई कालोनी में रहवासियों ने सार्वजनिक मार्ग बंद कर गेट लगा दिये गए थे, उन्हें भी हटाया गया. इससे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

Next Post

पुराने खटारा 294 ऑटो रिक्शा पर लगा बैन

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फिटनेस और परमिट ना होने पर  सडक़ों पर चलाने लगी रोक, आरटीओ ने किया पंजीयन निरस्त      जबलपुर: शहर की सडक़ों पर घूम रहे बिना फिटनेस और पुराने हो चुके खटारा ऑटो रिक्शा अब सडक़ों पर […]

You May Like