मणिपुर में शांति बहाली के लिए सुरक्षाबलों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

नयी दिल्ली 16 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बलों को व्यवस्था बनाए रखने तथा शांति बहाली के लिए जरूरी कदम उठाने और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में सुरक्षा परिदृश्य नाजुक बना हुआ है। संघर्ष में दोनों समुदायों के सशस्त्र उपद्रवी हिंसा में लिप्त रहे हैं, जिससे दुर्भाग्यवश लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई। सभी सुरक्षा बलों को व्यवस्था और शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि हिंसक और विघटनकारी गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रभावी जांच के लिए महत्वपूर्ण मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिए गए हैं। मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें, अफवाहों पर विश्वास न करें और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें।

 

Next Post

कलेक्ट्रेट के सामने एक्सीडेण्ट, युवक की मौत 

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर।कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हाईकेार्ट रोड में जोरदार एक्सीडेण्ट हुआ। अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया आनन-फानन में घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत […]

You May Like