सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) सरकार ने संसद की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने के बारे में विचार विमर्श के लिए बजट सत्र से पहले रविवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

संसदीय कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे संसदीय सौंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

बैठक में सरकार की ओर से संसद की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी दलों के नेताओं से बात कर विपक्ष को विश्वास में लेने की कोशिश की जायेगी।

लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों की संख्या बढने के मद्देनजर इस बार सरकार को विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।

अठाहरवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का यह दूसरा सत्र होगा।इससे पहले संसद का विशेष सत्र 24 जून से तीन जुलाई तक चला था।

इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था।
विशेष सत्र के दौरान विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए बजट सत्र के भी हंगामेदार रहने की संभावना है।

Next Post

दुराचारी सौतेला बाप रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सिंगरौली 16 जुलाई। रिश्तों को शर्मसार कर अपनी बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले कलयुगी पिता को मोरवा पुलिस ने आज दिन मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही […]

You May Like