विशाखापत्तनम (वार्ता) ऋषि धवन के हरफनमौला प्रदर्शन, विनय गलेटिया (पांच विकेट) और मयंक डागर (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में आंधप्रदेश को पारी और 38 रनों से हरा दिया है। हिमाचल के लिए (195) रनों की शानदार पारी खेलने और 80 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले ऋषि धवन को ‘प्लेयर ऑफ मैच’ से नवाजा गया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनेे उतरी आंध्रप्रदेश की शुरुआत खराब रही और उसने 78 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये। महिप कुमार (पांच) अभिषेक रेड्डी (दो), मनीष गोलामारु (23),शेख रशीद (34) और हनुमा विहारी (20) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद अश्विन हेब्बर (17) रन बनाकर आउट हुये। गलेटिया और डागर की गेंदबाजी के आगे आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 32.1 ओवर में दूसरी पारी में 118 के स्कोर पर सिमट गई। हिमाचल प्रदेश ने पारी और 38 रन से मुकाबला जीत लिया।
आंध्र प्रदेश के 344 रनों के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 500 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 156 रनों की बढ़त ले ली। हिमाचल के लिए ऋषि धवन ने (195) रनों की शानदार पारी खेली। आकाश वशिष्ठ (85), अंकित कल्सी (53), मुकुल नेगी (42) और अर्पित गुलेरिया (33) रन बनाये। हिमाचल प्रदेश ने 158 ओवरों में 500 रन बनाये।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 92.4 ओवर में 344 रन बनाये। कप्तान शेख रशीद ने (69) , हनुमा विहारी (66), श्रीकर भरत (65), मनीष गोलामारु (42) और त्रिपुराणा विजय (33) रनों का योगदान दिया। हिमाचल प्रदेश की ओर से दिवेश शर्मा ने पांच विकेट लिये। ऋषि धवन को तीन विकेट मिले। अर्पित गुलेरिया और मुकुल नेगी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।