राज्य पिछड़ा वर्ग के आयोग के अध्यक्ष ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

नवभारत न्यूज

सीधी 11 नवम्बर।मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया ने जिले में प्रवास के दौरान पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास तथा बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं से मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होने छात्रों को अच्छे से शिक्षा प्राप्त करने तथा जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डाॅ. कुसमरिया ने छात्रावासों में शासन के नियमानुसार समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने साफ-सफाई तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। बालक छात्रावास में पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने लापरवाही के कारण अधीक्षक को बदलने के निर्देश दिए हैं।भ्रमण के दौरान पार्षद पूनम सोनी, देव कुमार सिंह चौहान, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सुमन द्विवेदी उपस्थित रहें।

Next Post

आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र, आयु सर्टिफिकेट नहीं

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट का अहम फैसला   जबलपुर। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र है। आधार कार्ड का उपयोग आयु सर्टिफिकेट के रूप में नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट जस्टिस जी […]

You May Like

मनोरंजन