कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
इंदौर. जिले में राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राजस्व के महा अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिले में अभी तक नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों के निराकरण में 50 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है. जिले में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्रवाई जारी है. महा अभियान आगामी 31 अगस्त तक चलेगा.
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गई. उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें. बैठक में बताया गया कि राजस्व महाभियान में राजस्व संबंधित विभिन्न कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम एवं समग्र ईकेवायसी को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर जिले में गत 18 जुलाई से यह अभियान प्रारंभ हुआ है. अभियान के शुरूआती तीन दिनों में नामांतरण के 57.73 प्रतिशत, बंटवारा के 67.53 प्रतिशत, अभिलेख दुरुस्ती के 37.99 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है. साथ ही 2405 नक्शा तरमीम एवं 45 हजार 646 किसानों की समग्र ईकेवायसी का कार्य पूर्ण किया गया हैं। अभियान 31 अगस्त तक चलेगा.
सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि राजस्व महाअभियान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस अभियान का हर हाल में प्रभावी क्रियान्वयन हो और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. महा-अभियान के दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों (नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि) का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा.