गुना, 08 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक मासूम बच्ची से बर्बरतापूर्वक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।
गुना पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिले के म्याना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची से दुराचार की घटना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।
म्याना थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची बुधवार देर रात जंगल में बेसुध मिली थी। उसकी मां दोपहर को उसे लेकर बाजार गई थी, जिसके बाद एक मोटरसाइकिल सवार ने महिला से कहा कि उसे दुकानदार ने ठग लिया है और वो अपनी बच्ची को उसके साथ भेज दे ताकि वो दुकानदार से उसे बचे हुए पैसे वापस दिला दे। महिला ने बच्ची को युवक के साथ भेज दिया, जिसके बाद वो बच्ची को लेकर लापता हो गया। बच्ची के ना लौटने पर मां ने अपने पति के साथ मिल कर उसे तलाशना शुरु किया और मामला पुलिस तक पहुंचा। देर रात बच्ची बेहद गंभीर हालत में जंगल में मिली। जिला अस्पताल में उपचार के बाद बालिका को भोपाल रेफर कर दिया गया।