उज्जैन। विदेश से आई युवती बीती शाम अवंतिका एक्सप्रेस पर रिश्तेदारों को छोडऩे आई थी। अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था। जीआरपी थाना प्रभारी तक मामला पहुंचा तो उन्होंने तत्परता दिखाई और 1 घंटे में चलती ट्रेन से गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया। विदेशी युवती के मोबाइल के साथ रेलवे कर्मी का चोरी हुआ मोबाइल भी गिरोह से बरामद हुआ है।
कैलिफोर्निया में रहने वाली नीतू धवानी का पैतृक मकान ऋषि नगर में बना हुआ है। वह बचपन से ही विदेश में निवास कर रही है। कुछ दिन पहले वह परिजनों से मिलने के लिए उज्जैन आई थी। बीती शाम अपनी बहन को रेलवे स्टेशन पर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में छोडऩे के लिए पहुंची थी। इस दौरान उसका आईफोन चोरी हो गया। भाई के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर मोबाइल चोरी की शिकायत की। थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने विदेशी युवती का मोबाइल चोरी होने के मामले में तत्परता दिखाई और प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे। जिसमें कुछ संदिग्ध महिलाएं दिखाई दी जो ट्रेन में ही सवार हुई थी। तत्काल उन्होंने प्लेटफार्म से रवाना हुई ट्रेन में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को अलर्ट किया। मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कराया गया और ट्रेन के खाचरौद स्टेशन पहुंचने से पहले कमरे में दिखाई दी दो महिलाओं और उनके साथ दो पुरुषों को हिरासत में ले लिया। रतलाम स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें ट्रेन से उतर गया और उज्जैन लाया गया। जिनके पास से विदेशी युवती का आईफोन बरामद हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह मुंबई का रहने वाला है जिनके पास से एक रेलवे कर्मी का चोरी हुआ मोबाइल भी जप्त किया गया है। गिरोह में शामिल महिला काजल, संध्या के साथ विनोद पिता मधुकर बलारे और दशरथ पिता अंगद खिलारे है। जिनसे पूछताछ की जा रही है संभावना है कि ट्रेनों में हुई कुछ और वारदातों का सुराग मिल सकता है। बताया जा रहा है कि विदेशी युवती को उसका मोबाइल लौटा दिया गया है। मोबाइल मिलने पर उसने थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी, प्रधान आरक्षक रवि, आरक्षक अनूप और मोनिका का आभार माना और तत्परता दिखाने पर जीआरपी पुलिस की प्रशंसा की। जीआरपी रेलवे कर्मी का मोबाइल चोरी होने के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।