पूर्व मंत्री दीपक जोशी फिर बीजेपी में शामिल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में घर वापसी

 

– बुधनी में शिवराजसिंह चौहान के सामने फिर भाजपा में शामिल हुए जोशी

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, ७ नवंबर. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाले दीपक जोशी की घर वापसी हो गई है. शनिवार को बुधनी के नांदनेर में केंद्रीय किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने उन्होंने एक बार फिर भाजपा का दामन थाम लिया. जोशी साल भर पहले ही भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए थे, इस बीच एक बार उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में वापसी की कोशिश की थी, लेकिन ये मुहिम परवान नहीं चढ़ सकी.

केंद्रीय मंत्री चौहान बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के लिए क्षेत्र में लगातार चुनावी सभा ले रहे हैं, चौहान के ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है, उपचुनाव में प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा में ही जोशी ने भाजपा की सदस्यता ली, चौहान ने गले लगाकर जोशी का स्वागत किया. दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कैलाश जोशी के सुपुत्र हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कांग्रेेस का दामन थाम लिया था, कांग्रेस ने भी उन्हें हाथोंहाथ लिया और खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भी बनाया, लेकिन वे भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा से १२ हजार से अधिक वोटों से हार गए थे. चुनाव में हार जाने के बाद उनका ६ माह के भीतर ही कांग्रेस से मोहभंग हो गया था और लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा में घर वापसी की कोशिश की थी, लेकिन उनकी वापसी का विरोध होने के कारण ये मामला टल गया था, भाजपा में वापसी के लिए कथित रूप से कुछ नेताओं से माफी की शर्त रखी गई थी, जिस पर जोशी ने पार्टी से तो माफी मांगने की बात स्वीकार कर ली थी, लेकिन किसी नेता के घर जाकर माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया था, जोशी उपचुनाव के दौरान बुधनी में भी सक्रिय थे, चार दिन पहले ३ नवंबर को उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में बाकायदा चुनावी सभा भी ली थी, लेकिन अब जोशी कांग्रेस उम्मीदवार के बजाय भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. ये भी दुर्लभ मौका होगा कि एक नेता जो कि कुछ दिन पहले उपचुनाव में किसी दूसरे दल के लिए समर्थन मांग रहे थे और अब किसी और ही दल के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

Next Post

मृत भैंस ने रुकवाया रेल यातायात

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। आज सुबह चार नंबर पुल के पास एक भैंस रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पीछे से आ रही अन्य ट्रेन के पायलट ने जब […]

You May Like