
इक्सान (दक्षिण कोरिया) 07 नवंबर (वार्ता) भारतीय शटलर किरण जॉर्ज ने गुरुवार को पुरुष एकल मुकाबले में चीनी ताईपे के ची यू जेन को हराकर कोरिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।
आज यहां खेले गये 16 राउंड मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में 41वें स्थान पर मौजूद किरण ने एक घंटा और 15 मिनट तक चले बेहद ही रोमांचक मैच में चीनी ताइपे के 31वीं रैंक वाले ची यू जेन को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया।
मैच की शुरुआत में किरण ने शुरूआती बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 5-1 से अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद ची यू जेन ने पलटवार करते हुए कुछ शानदार शॉट्स लगाए और एक समय स्कोर 12-11 से अपने हक में कर लिया।
किरण ने इसके बाद शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए चीनी ताइपे के खिलाड़ी पर दबाव बनाना शुरू किया और गेम को आखिर में 21-17 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम की शुरुआत में भी भारतीय शटलर ने अपनी लय बरकरार रखी और 4-1 की बढ़त ले ली। हालांकि, इसके बाद ची यू जेन ने वापसी करते हुए देखते ही देखते 13-9 की बढ़त बना ली। इस बीच भारतीय खिलाड़ी ने भी जेन को कड़ी टक्कर दी और यह गेम आखिर तक रोमांचक मोड़ पर खड़ा रहा। लेकिन जेन ने इसे 21-19 से जीत लिया।
तीसरे गेम में किरण ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-1 की अहम और शुरुआती बढ़त हासिल की ली थी।
जेन ने इसके बाद वापसी करने का पूरा प्रयास किया और स्कोर को एक समय 12-13 कर दिया। लेकिन किरण के शानदार खेल की वजह से वह पूरे गेम में एक बार भी बढ़त बनाने में नाकामयाब रहे। आखिर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने यह गेम 21-17 से जीतकर राउंड ऑफ 16 मुकाबला भी अपने नाम कर लिया।
क्वार्टरफाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का सामना जापान के 34वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी ताकुमा ओबायाशी से होगा।