लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1206 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

नयी दिल्ली 09 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से चार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे।

इस चरण में 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1428 नामांकन वैध पाए गए। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल के बाद अब 1206 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों से सबसे अधिक 500 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। त्रिपुरा के एक संसदीय क्षेत्र से 14 नामांकन किये गये। महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन पत्र दायर किये गये।

इस चरण में असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल की तीन – तीन, जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक , कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की सात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ और राजस्थान की 13 सीटों के लिए चुनाव होगा।

उल्‍लेखनीय है कि बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र में 15 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और इस संसदीय क्षेत्र की 13 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं।

Next Post

चुनाव लड़ने वाले को हर चल संपत्ति की घोषणा करना आवश्यक नहीं-उच्चतम न्यायालय

Tue Apr 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 09 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को अपने या अपने परिवार के अधीन वाली हर उस चल संपत्ति के विवरण का खुलासा करने की आवश्यकता नहीं, जो […]

You May Like

मनोरंजन