एआईसीटीसीएल इलेक्टि्रक वाहनों के बना रहा चार्जिंग स्टेशन

47 स्टेशन में से 27 शुरू और बाकी 20 का काम चल रहा
70 लाख रुपए सालाना आय होने का अनुमान

इंदौर: शहर में एआईसीटीसीएल इलेक्टि्रक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन बना रहा है. अभी तक 27 स्टेशन बन चुके है, जिस पर इलेक्टि्रक वाहनों की चार्जिंग शुरू हो चुकी है. 20 चार्जिंग स्टेशन और बन रहे हैं. शहर में प्रथम चरण में 50 चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रावधान किया है. खास बात यह है कि उक्त स्टेशन से एआईसीटीसीएल को सालाना 70 लाख रुपए की कमाई होगी.
शहर में पर्यावरण सुधारने और प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकारें लगातार इलेक्टि्रक वाहनों को खरीदने पर सब्सिडी दे रही है. वहीं टू व्हीलर से लेकर बस तक अब इलेक्टि्रक चार्ज के साथ संचालित हो रही है.

बीआरटीएस पर सभी डीजल बसे हटाकर सिर्फ आई बस चलाई जा रही है. शहर में ई रिक्शा, ई ऑटो रिक्शा, कार, और बस की संख्या बढ़ती जा रही है. उक्त वाहनों के संचालन को लेकर चर्चा यह थी कि चार्जिग स्टेशन है नहीं और इलेक्टि्रक वाहनों पर फोकस किया जा रहा है. इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम ने शहर में एआईसीटीसीएल को चार्जिंग स्टेशन डेवलप करने का जिम्मा सौंपा. एआईसीटीसीएल ने शहर अलग अलग स्थानों और सड़क किनारे जगह चिन्हित की. इसमें पहले चरण में करीब 50 चार्जिंग स्टेशन विकसित करने के योजना तैयार की गई. एआईसीटीसीएल को चार्जिंग स्टेशन से सालाना 70 लाख रुपए की आय होने का अनुमान है. एक वाहन के चार्जिंग की दर औसत 18 रुपए प्रति यूनिट रखी गई है. इसमें सभी वाहन चार्ज कर सकते है.

यह कार्य जारी रहेगाः दिव्यांक सिंह
एआईसीटीसीएल के सीईओ दिव्यांकसिंह कहते है कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए इलेक्टि्रक वाहनों को चार्जिंग स्टेशन की सुविधा दी जा रही है. हम लगातार अपडेट होकर हर क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बना रहे है. शहर में जहां जहां जरूरत पड़ेगी, वहां स्टेशन बनाने का काम जारी रहेगा. अभी 27 चालू कर दिए है और 20 स्टेशन अगले कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जाएंगे.

Next Post

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात, अमेरिकी चुनाव में जीत पर दी बधाई

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like