पुरी ने सिखों पर टिप्पणी के लिए की राहुल की आलोचना

पुरी ने सिखों पर टिप्पणी के लिए की राहुल की आलोचना

नयी दिल्ली 10 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत में सिखों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की मंगलवार को तीखी आलोचना की और कहा कि वह अज्ञानता या ज्ञान की कमी के कारण ऐसा बोल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया अमेरिका की यात्रा पर गये श्री गांधी द्वारा की गयी उस टिप्पणी के बाद सामने आयी है , जिसमें कहा गया है कि देश में सिखों को ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहनने में परेशानी हो रही है।

श्री पुरी ने आज यहां भाजपा पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब वह (श्री गांधी) ऐसे विषयों पर बोलते हैं, तो ऐसा लगता है कि वह उन चीजों पर एक नया, बल्कि खतरनाक आख्यान स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने श्री गांधी पर विदेश में भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं थे, तो वे कभी भी अपने शब्दों में दृढ़ता नहीं दिखाते थे। वह अज्ञानता या ज्ञान की कमी के कारण बोलते हैं। कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं, जिनमें हमारी राष्ट्रीय पहचान, एकता और विविधता में एकता की ताकत शामिल है।”

उन्होंने कहा “वह कहते हैं कि देश में सिखों को ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहनने में परेशानी हो रही है , लेकिन मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि इस सरकार ने सिख समुदाय के मुद्दों और चिंताओं को दूर करने के लिए अपने रास्ते से हटकर काम किया है। मुझे नहीं लगता कि 1947 के बाद हमारे इतिहास में सिखों ने कभी भी इतना सुरक्षित और सम्मानित महसूस किया है।”

उन्होंने कांग्रेस पर 1984 में सिख समुदाय के खिलाफ नरसंहार का भी आरोप लगाया, जिसमें 3,000 निर्दोष लोग अपनी जान गंवा बैठे थे।

Next Post

केंद्र ने छह नये अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किये

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली,10 सितंबर (वार्ता) केंद्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों में सरकार का पक्ष रखने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता एस […]

You May Like

मनोरंजन